मुंबई: वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे (First ODI) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग करेंगे. भारतीय कप्तान ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है. रोहित शर्मा ने बताया कि मयंक अग्रवाल अभी भी क्वारंटीन हैं, लिहाजा इशान किशन ओपनिंग करेंगे. ये पहली बार होगा जब वनडे में रोहित और इशान साथ में ओपनिंग करते दिखेंगे.
भारतीय टीम में कोरोना की एंट्री के बाद इशान किशन को शामिल किया गया था. अहमदाबाद में 6 फरवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन पर तो मुहर नहीं लगाई. लेकिन, उन्होंने ओपनिंग जोड़ी पर मुहर लगा दी है. रोहित दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जबकि इशान बाएं हाथ के. ऐसे में ये ओपनिंग जोड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ कमाल कर सकती है.
वनडे में पहली बार साथ ओपन करेंगे रोहित- इशान
वनडे क्रिकेट में ये पहली बार होगा जब रोहित और इशान साथ-साथ ओपन करते दिखेंगे. इससे पहले दोनों आईपीएल में कई बार मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं और अच्छी साझेदारियों से टीम को जीत भी दिला चुके हैं. उम्मीद यही रहेगी कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी जब ये जोड़ी मैदान पर उतरे, तो जीत का जलवा बिखेरते दिखे.
युवाओं को मौका देने के सवाल पर क्या बोले रोहित?
प्रेस कॉनफ्रेंस में जब रोहित से दूसरे युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने पर सवाल हुआ तो उन्होंने इसका जवाब हंसते हुए दिया और कहा कि अब आप चाहते हैं कि और ज्यादा युवाओं को मौका देने के लिए मैं और धवन भी बेंच पर बैठें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved