इस्लामाबाद। पाकिस्तानी (Pakistan) आतंकी संगठनों में आपस में खूनी गैंगवार शुरू हो गया, जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में भारत के 4 मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में मौत के घाट उतार दिए गए। इसी कड़ी में पठानकोट हमले का मास्टर माइंड व भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ की अज्ञात लोगों ने उसी के घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।
भारत में पठानकोट हमले (Pthankot) का मास्टर माइंड राशिद लतीफ एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। पिछले दिनों उसे जम्मू-कश्मीर में देखा गया था, वो सेना को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। राशिद सियालकोट स्थित अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी अज्ञान लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया। इसके पहले लश्कर-ए-तोइबा में भी आतंकियों के बीच आपसी जंग के चलते 3 आतंकवादियों की हत्या हो गई थी। इनमें लश्कर-ए-तोइबा का संस्थापक हाफिज सईद का बेटा भी शामिल था, जिसे अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। साथ ही लश्कर के दो और आतंकियों की आतंकी गैंगवार में हत्या हो चुकी है। यह तीनों आतंकी भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved