img-fluid

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या, घर के बाहर गोलियों से भूना

October 11, 2023

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी (Pakistan) आतंकी संगठनों में आपस में खूनी गैंगवार शुरू हो गया, जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में भारत के 4 मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में मौत के घाट उतार दिए गए। इसी कड़ी में पठानकोट हमले का मास्टर माइंड व भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ की अज्ञात लोगों ने उसी के घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।


भारत में पठानकोट हमले (Pthankot) का मास्टर माइंड राशिद लतीफ एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। पिछले दिनों उसे जम्मू-कश्मीर में देखा गया था, वो सेना को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। राशिद सियालकोट स्थित अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी अज्ञान लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया। इसके पहले लश्कर-ए-तोइबा में भी आतंकियों के बीच आपसी जंग के चलते 3 आतंकवादियों की हत्या हो गई थी। इनमें लश्कर-ए-तोइबा का संस्थापक हाफिज सईद का बेटा भी शामिल था, जिसे अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। साथ ही लश्कर के दो और आतंकियों की आतंकी गैंगवार में हत्या हो चुकी है। यह तीनों आतंकी भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थे।

Share:

सिंधिया के साथ आए 22 में से सिर्फ 11 को टिकट

Wed Oct 11 , 2023
अब तक सिंधिया की आधी फौज घोषित… शेष की धडक़ने बढ़ी… 3 के टिकट काटे, 8 होल्ड पर, इनमें 4 मंत्री भोपाल, रवीन्द्र जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ बगावत करके कांग्रेस (Congress) छोडक़र भाजपा (BJP) में आए 22 विधायकों में से 11 को भाजपा ने टिकट दे दिया है। शेष 11 विधायकों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved