img-fluid

भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकी अबु बक्र UAE से गिरफ्तार, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

February 05, 2022

मुंबई। कई देशों में चल रहे भारत के एक बड़े सर्च ऑपरेशन (India’s biggest search operation) में, भारतीय एजेंसियों(Indian Agencies) ने मुंबई 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले (Mumbai 1993 serial blast case) में शामिल भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों (India’s most wanted terrorists) में से एक अबु बक्र (Abu Bakr) को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस ब्लास्ट में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हुए 12 बम धमाके हुए थे. जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक अब पकड़े गए आतंकी अबु बक्र को UAE से इंडिया लाया (Terrorist Abu Bakr brought to India from UAE) जाएगा.
पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबु बक्र है जो POK में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण के अलावा सिलसिलेवार होने वाले ब्लास्ट में इस्तेमाल किये जाने वाले आरडीएक्स की लैंडिंग में शामिल रहा. जोकि संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था. उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया था.



जानकारी के मुताबिक इससे पहले 2019 में भी अबु बक्र को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ दस्तावेज मामलों के कारण वो यूएई के अधिकारियों की हिरासत से खुद को रिहा कराने में कामयाब रहा. शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय एजेंसियां ​​अबु बक्र के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में हैं, जो लंबे समय से देश की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था. लगभग 29 वर्षों से वांटेड बक्र संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाए जाने के बाद भारत में कानून का सामना करेगा.
अबु बक्र जिसका पूरा नाम अबु बक्र अब्दुल गफूर शेख है, जो मोहम्मद और मुस्तफा दोसा के साथ तस्करी में शामिल था, जो दाऊद इब्राहिम के प्रमुख लेफ्टिनेंट थे. वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी करके मुंबई और आसपास के लैंडिंग पॉइंट्स पर लाता था.
1997 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और तब से उसे पकड़ने की तलाश जारी थी जो अब संयुक्त अरब अमीरात के सूत्रों के अनुसार सफल रही है. अबु बक्र ने एक ईरानी नागरिक से शादी की है जो उसकी दूसरी पत्नी है.
केंद्रीय एजेंसियों के शीर्ष सूत्रों ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और यह भी कहा कि अबु बक्र के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो मोस्ट वांटेड आरोपी है.

Share:

कोरोना संक्रमित होने के बाद पड़ा गंभीर साइड इफेक्ट, फटा प्राइवेट पार्ट

Sat Feb 5 , 2022
वॉशिंगटन। एक तरफ जहां दुनियाभर में Omicron वैरिएंट की वजह से कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच अमेरिका (US) में रहने वाले एक 72 वर्षीय शख्स को कोरोना के एक भयानक और बेहद दुर्लभ दुष्प्रभाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved