लाहौर: भारत के मोस्ट वांडेट आतंकी और पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतारा. लतीफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था. लतीफ जैश के लिए सियालकोट में काम करता था. इसके जिम्मेदारी आतंकियों को तैयार करने और हमले की प्लानिंग करने की थी.
उसने पठानकोट के अलावा जम्मू कश्मीर में कई जैश के ऑपरेशन को हैंडल करता था. आज सुबह जब वो सियालकोट में अपने एक साथी के साथ था, दौरान हमलावरों ने उस गोलियों से भून दिया. जैश का ये आतंकी भारतीय एजेंसियों की रडार पर था. भारतीय एजेंसियां भी शाहिद लतीफ पर हुए हमले की डिटेल्स ले रही है क्योंकि वह भारत में मोस्ट वांटेड था.
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था शाहित लतीफ
बता दें कि जैश के आतंकियों ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था. इस हमले में सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इसके बाद पठानकोट में आतंकियों का खात्मा करने के लिए करीब तीन दिनों तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था.
विमान हाईजैक मामले में भी था आरोपी
शाहिद लतीफ के मदद के कारण ही इस हमले को अंजाम तक पहुंचाया गया. जांच में पता चला कि लतीफ ने उन आतंकियों को काफी मदद पहुंचाई थी. हथियार भी मुहैया कराया था. शाहिद लतीफ को 1994 में गिरफ्तार किया गया था. 16 साल की सजा काटने के बाद उसे 2010 में पाकिस्तान को सौंप दिया गया था. शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान हाईजैक करने के मामले में भी आरोपी था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved