img-fluid

भारत का संदेश… पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की कीमत पर नहीं

March 09, 2022


नई दिल्ली। भारत ने साफ कहा है कि हम पाकिस्तान के साथ (India Pakistan) अच्छे संबंध रखना चाहते हैं लेकिन यह हमारी सुरक्षा की कीमत पर नहीं हो सकता। विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने ‘पड़ोस प्रथम’ को भारत की विदेश नीति की शीर्ष प्राथमिकता बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध की इच्छा रखते हैं लेकिन यह हमारी सुरक्षा की कीमत पर नहीं हो सकता है।

श्रृंगला ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तरह ‘पड़ोस प्रथम’ पहल महत्वपूर्ण प्रयास है। ‘पड़ोस प्रथम’ भारत की विदेश नीति की सभी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पड़ोस प्रथम नीति में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि इन देशों में पाकिस्तान के अपवाद को छोड़कर अन्य के साथ हम काफी निकटता से काम कर रहे हैं।

चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश सचिव ने कहा कि हमने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता हमारे संबंधों के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘भारत-चीन संबंधों का विकास तीन साझी बातों… आपसी सम्मान, साझी संवेदनशीलता और आपसी हित पर आधारित होना चाहिए।’


विदेश सचिव ने कहा कि एक नीति के तौर पर ‘पड़ोस प्रथम’ को हमारे पड़ोसियों के क्षमता निर्माण और परियोजनाओं के अनुपालन के आधार पर सहयोग को मजबूत बनाने के लिये सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहां भी संभव हो, हमें राष्ट्रीय विकास योजनाओं को अपने सहयोगियों की चिंताओं एवं संप्रभुता का हनन किए बिना आगे बढ़ाने एवं जोड़ने के रास्ते तलाशने चाहिए।

विदेश सचिव ने कहा कि इसके साथ ही हमें भू राजनीतिक वास्तविकताओं तथा सीमापार आतंकवाद एवं अपराध जैसे वास्तविक खतरों का भी मुकाबला करना चाहिए। श्रृंगला ने अफगानिस्तान के मित्रवत लोगों के साथ भारत के विशेष संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की मानवीय स्थिति को देखते हुए भारत ने वहां के लोगों के लिए 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं तोहफे में देने का निर्णय किया है और इसकी पहली खेप भेजी जा चुकी है।

उन्होंने अफगानिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके, जीवन रक्षक दवाओं एवं सर्दी में उपयोग किए जाने वाले कपड़ों की आपूर्ति का भी जिक्र किया। म्यांमार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम म्यांमार के साथ जुड़े हुए हैं जिसके साथ हमारी 1700 किलोमीटर लंबी सीमा है। विदेश सचिव ने कहा, ‘हमारे संपर्कों में हम भारत के हित में म्यांमार में जल्द से जल्द लोकतंत्र की बहाली पर जोर दे रहे हैं।’

Share:

रूसी सैनिकों ने न्यूक्लियर प्लांट के कर्मचारियों को बनाया बंधक, यूक्रेन के मंत्री ने यूरोप को दी चेतावनी

Wed Mar 9 , 2022
कीव। यूक्रेन पर रूसी हमले तेज होते जा रहे हैं। अब यूक्रेन के मंत्री ने आरोप लगाया है कि रूसी सैनिकों ने Zaporizhzhya परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी को बंधक बना लिया है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने एक वीडियो में कहा कि आक्रमण को सही ठहराने के प्रयास में, Zaporizhzhya परमाणु ऊर्जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved