नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने सोमवार को डीआरडीओ-एआईपी सिस्टम (DRDO-AIP System) के लिए एयर इंडिपेंडेंट की प्रोपल्शन प्लग के निर्माण के लिए 2,867 करोड़ के दो महत्त्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह (Secretary Rajesh Kumar Singh) की मौजूदगी में साइन किए गए हैं। ये दो कॉन्ट्रैक्ट भारतीय पनडुब्बियों में एयर एंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) प्लाग के निर्माण और कलवरी- क्लास की पनडुब्बियों में इलेक्ट्रॉनिक हेवी वेट टॉरपीडो के एकीकरण से संबंधित हैं। 1990 करोड़ रुपए का पहला कॉन्ट्रैक्ट मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से किया गया है जो एआईपी प्लग के निर्माण और उसके इंटीग्रेशन के लिए होगा। ये तकनीक डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved