नई दिल्ली: समंदर का सिकंदर बनने को आइएनएस अरिहंत का यार आईएनएस अरिघात सबमरीन तैयार है. इससे समंदर में भारतीय नौसेना की की ताकत और भी बढ़ेगी. यह सबमरीन K-15 मिसाइल से लैस है, जो कि बहुत ही घातक बैलेस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल दुश्मनों के लिए काल है. इसे रक्षा अनुसंधान एजेंसी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की मदद से बनाया गया है.
K-15 मिसाइल, जिसे सागरिका मिसाइल भी कहा जाता है. इसे भारत द्वारा विकसित किया गया था. यह एक पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है. इसे भारत की प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अलावा अन्य भारतीय संगठनों और उद्योगों के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया गया है.
मालूम हो कि K-15 मिसाइल का विकास भारत के स्वदेशी मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत किया गया है. इसके विकास का कार्यक्रम 1990 के दशक में शुरू हुआ था. 2007 में पहली बार इसकी सफल फायरिंग टेस्टिंग हुई थी. यह भारतीय नौसेना की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को ताकत देता है.
K-15 मिसाइल की विशेषताएं-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved