नई दिल्ली । कोरोनावायरस महामारी के बीच आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये दिन आज़ादी के नायकों को याद करने का दिन है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद वो इस मौके पर राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इसी के चलते केवल एक चौथाई लोगों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मेजर श्वेता पांडेय राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. सेरेमोनियल बैटरी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता के पास होगी और गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार (एआईजी) अनिल चंद होंगे.
वहीं, अब तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत लाल किले पहुंच चुके हैं. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने इस खास मौके पर देश को ट्वीट के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
#स्वतंत्रतादिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जय हिंद!
Happy Independence Day to all fellow Indians.
Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved