नई दिल्ली । भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए मानवीय (Humanitarian) सहायता की पांचवी खेप भेजी है। इसमें करीब 2.5 टन चिकित्सा सहायता सामग्री के साथ सर्दियों के कपड़े शामिल हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Indian Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने बताया कि, अफगानिस्तान के लोगों के साथ हमारी विशेष साझेदारी लगातार जारी है। भारत ने अफगान के लोगों के लिए 2.5 टन चिकित्सा सहायता सामग्री और सर्दियों के कपड़ों की पांचवीं खेप वहां पहुंचाई है। साथ संभावना जताई जा रही है कि भारत अगले सप्ताह से अफगानिस्तान के लिए 50,000 टन गेहूं की आपूर्ति शुरू कर सकता है। भारत से अफगान के लोगों तक गेहूं पाकिस्तान के रास्ते होते सड़क मार्ग से पहुंचाया जाएगा।
भारत की तालिबान शासन को मान्यता नहीं
भारत अफगानिस्तान में पैदा हुए मानवीय संकट से निपटने के लिए हर संभव कोशिश करता रहा है। इसी के तहत देश से लगातार मानवीय सहायता के तौर पर सामान भेजने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता नहीं दी है। तालिबान लगातार काबुल में एक वास्तविक सरकार के गठन की कोशिश कर रहा है। जिसके लेकर वो तमाम दावे करते हुए कहा रहा है कि किसी भी आतंकी गतिविधी के लिए अफगान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा। भारत अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम से चिंतित है।
अफगान को लेकर भारत की द्विपक्षीय वार्ता
भारत ने 10 नवंबर को अफगानिस्तान पर एक क्षेत्रीय वार्ता की मेजबानी की। जिसमें रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने भाग लिया। वार्ता में भाग लेने वाले देशों ने यह सुनिश्चित पर प्रतिबद्धता जताई कि वो अफगानिस्तान को वैश्विक आतंकवाद के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved