img-fluid

भारत की जीडीपी 2023-24 में 6.3 प्रतिशत तक नीचे आने की संभावना – विश्व बैंक की रिपोर्ट

April 04, 2023


नई दिल्ली । विश्व बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार (According to the World Bank Report Released on Tuesday), भारत की जीडीपी (India’s GDP) 2023-24 में (In 2023-24) 6.3 प्रतिशत तक नीचे आने की संभावना है (Likely to Decline by 6.3 Percent) । वर्ल्ड बैंक ने इससे पहले 6.6 प्रतिशत का अनुमान लगाया था। मुख्य रूप से ऋण की ऊंची कीमत के चलते खपत में गिरावट आई है। पिछले साल मई से भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है।


अपने ‘इंडिया डेवलपमेंट अपडेट’ में, विश्व बैंक ने कहा कि खरीदने की कम क्षमता के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण बाहरी कारकों के कारण आर्थिक विकास प्रभावित होने की संभावना है। “ऋण की बढ़ती लागत और धीमी आय वृद्धि निजी उपभोग वृद्धि पर असर डालेगी और महामारी से संबंधित राजकोषीय समर्थन उपायों को वापस लेने के कारण सरकारी खपत धीमी गति से बढ़ने का अनुमान है।”

रिपोर्ट के अनुसार, भारत का चालू खाता घाटा भी 2023-24 में घटकर 2.1 प्रतिशत रहने की संभावना है, जबकि 2022-23 में यह 3 प्रतिशत था। मुद्रास्फीति पर, विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह चालू वित्त वर्ष में 5.2 प्रतिशत तक कम होने की संभावना है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 6.6 प्रतिशत थी।

Share:

उज्जैन में प्रदीप मिश्रा की कथा में दिखा मिनी कुंभ जैसा नजारा, किए गए सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम

Tue Apr 4 , 2023
उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा को लेकर मिनी कुंभ (Mini Kumbh) जैसा नजारा दिखाई दे रहा है. सुरक्षा के भी ऐसे आधुनिक इंतजाम (modern security arrangements) किए गए हैं जो सिंहस्थ या अन्य किसी बड़े धार्मिक आयोजन में किए जाते हैं. देशभर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved