• img-fluid

    चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान

  • May 20, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंडरा) (India Ratings and Research (INDRA)) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (fourth quarter ) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (Country’s Gross domestic product (GDP) growth rate ) 6.7 फीसदी (6.7 percent) रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी को पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर लगभग 6.9-7 फीसदी रहने का अनुमान है।


    रेटिंग एजेंसी इंडरा के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी होगी और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल जीडीपी वृद्धि दर करीब 6.9-7 फीसदी होगी।’ उन्होंने कहा कि पहली दो तिमाहियों में विकास दर को कम आधार का फायदा मिला है, हालांकि तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 8.4 फीसदी की वृद्धि दर आश्चर्यजनक थी।

    सरकार 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए जीडीपी वृद्धि के शुरुआती आंकड़ों का अनुमान 31 मई को जारी करेगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 8.2 फीसदी, जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है।

    Share:

    धारः भोजशाला में 59वें दिन जमीन के अंदर मिली दीवारनुमा संरचना

    Mon May 20 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey ) रविवार को 59वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 20 अधिकारियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved