img-fluid

चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान

May 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंडरा) (India Ratings and Research (INDRA)) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (fourth quarter ) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (Country’s Gross domestic product (GDP) growth rate ) 6.7 फीसदी (6.7 percent) रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी को पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर लगभग 6.9-7 फीसदी रहने का अनुमान है।


रेटिंग एजेंसी इंडरा के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी होगी और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल जीडीपी वृद्धि दर करीब 6.9-7 फीसदी होगी।’ उन्होंने कहा कि पहली दो तिमाहियों में विकास दर को कम आधार का फायदा मिला है, हालांकि तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 8.4 फीसदी की वृद्धि दर आश्चर्यजनक थी।

सरकार 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए जीडीपी वृद्धि के शुरुआती आंकड़ों का अनुमान 31 मई को जारी करेगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 8.2 फीसदी, जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है।

Share:

धारः भोजशाला में 59वें दिन जमीन के अंदर मिली दीवारनुमा संरचना

Mon May 20 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey ) रविवार को 59वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 20 अधिकारियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved