img-fluid

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान: IMF

July 26, 2023

-वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.3 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान रखा बरकरार

नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth forecast) के अनुमान में इजाफा (increased) किया है। आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट (Gross Domestic Product (GDP) Growth Rate) में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी कर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले आईएमएफ ने 5.9 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जताया था।


आईएमएफ ने मंगलवार को जारी अपनी ताजा विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू निवेश के चलते आर्थिक विकास दर उम्मीद से बेहतर रहने वाला है। आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, ये भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के अनुमान से कम है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। एजेंसी ने अगामी वित्त वर्ष के लिए 6.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बरकरार रखा है। आईएमएफ ने अमेरिका का जीडीपी ग्रोथ 2023 में 1.8 फीसदी और 2024 में एक फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि यूरो एरिया का जीडीपी 2023 में 0.9 फीसदी और 2024 में 1.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। वहीं, 2023 में चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी और 2024 में 4.5 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान है।

Share:

मध्यप्रदेश में प्रारंभ हो रहा है महिला सशक्तिकरण का नया युग: CM शिवराज

Wed Jul 26 , 2023
– मुख्यमंत्री ने सिवनी मालवा में विकास पर्व में 262 करोड़ से अधिक के कार्यों की दी सौगात भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को प्रतिमाह राशि प्रदान करने की नहीं बल्कि उनके सम्मान की योजना है। इससे बहनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved