• img-fluid

    भारत के ‘दोस्त’ ने पाकिस्तान की ऐसी मदद की… खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज

  • June 12, 2023

    कराची: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने कहा कि इस्लामाबाद और रूस (Russia) के बीच हुए एक नए सौदे के तहत रियायती दर पर हासिल रूसी कच्चे तेल (Crude Oil) की पहली खेप कराची पहुंच गई है. शरीफ ने ट्वीट किया कि ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रूस का पहला रियायती कच्चे तेल का कार्गो कराची पहुंच गया है और कल से तेल की निकासी शुरू हो जाएगी.’ शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘यह पाकिस्तान के लिए पहला रूसी तेल का कार्गो है और पाकिस्तान और रूसी संघ के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत है.’

    जबकि कराची बंदरगाह के एक अधिकारी ने रविवार शाम को बताया कि रूस से पहुंचे कच्चे तेल को उतारने की प्रक्रिया चल रही थी. पहली बार अप्रैल में पाकिस्तान और रूस के बीच इस सौदे की सूचना मीडिया में आई थी. कच्चे तेल के दाम में छूट पाकिस्तान को बड़ी राहत देता है, जो भुगतान संकट का सामना कर रहा है और उसके सामने कर्ज चुकाने को लेकर डिफॉल्ट करने का खतरा है. पाकिस्तान की कच्चे तेल की खरीद रूस को एक नया बाजार भी मुहैया कराती है. भारत और चीन को मॉस्को से बढ़ती कच्चे तेल की बिक्री के बाद पाकिस्तान रूस का एक नया खरीदार बना है.


    यूक्रेन से जारी संघर्ष के कारण पश्चिमी बाजारों में तेल बेचने पर लगी रोक के कारण रूस खुद नए बाजारों की तलाश कर रहा है. तेल का आयात पाकिस्तान के विदेशी भुगतान की सबसे बड़ी मद है. सोमवार को रूस के पहले कच्चे तेल के टैंकर के आने के बाद देश का कच्चे तेल का आयात रोजाना 100,000 बैरल तक पहुंचने की उम्मीद है. इस तेल के दाम का भुगतान कैसे किया जाएगा, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. मगर पाकिस्तान ने हाल ही में रूस, अफगानिस्तान और ईरान के साथ वस्तु विनिमय व्यापार की अनुमति देने की योजना की घोषणा की. विश्लेषकों ने कहा कि इससे डॉलर की जरूरत और तेल उत्पादों की सीमा पार तस्करी का जोखिम कम हो सकता है.

    Share:

    मां नर्मदा पूजन कर प्रियंका गांधी ने किया कांग्रेस विजय का शंखनाद

    Mon Jun 12 , 2023
    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का संस्कारधानी की धरा पर जोरदार आत्मीय स्वागत, जन सभा में भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना जबलपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज सोमवार को जबलपुर आगमन हुआ। जहां डुमना एयरपोर्ट से लेकर गौरीघाट एवं सभा स्थल शहीद स्मारक में कांग्रेसजनों ने जोरदार और आत्मीय स्वागत किया गया। शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved