फ्रीडम हाउस (Freedom House )ने अपनी साल भर में पेश की जाने वाली रिपोर्ट में बताया है कि, “हालांकि भारत में बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिन्दू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी की सरकार भेदभाव की नीतियां अपना रही हैं, इस दौरान हिंसा बढ़ी है और मुस्लिम आबादी इसका शिकार हुई है.”
अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक ने भारत के फ्रीडम स्कोर को डाउनग्रेड यानी कि नीचे कर दिया है. फ्रीडम हाउस की रैंकिंग में भारत पहले ‘FREE’ कैटेगरी की देशों में था, लेकिन अब भारत की रैंकिंग को अब घटाकर ‘PARTLY FREE’ कैटेगरी में डाल दिया गया है.
वैसे संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2014 से जब से भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से भारत में नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण हो रहा है. इस रिपोर्ट में राजद्रोह के केस का इस्तेमाल, मुस्लिमों पर हमले और लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों का भी जिक्र है. रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि इस सरकार में मानवाधिकार संगठनों में दबाव बढ़ा है, लेखकों और पत्रकारों को डराया जा रहा है, कट्टरपंथ से प्रभावित होकर हमले किए जा रहे हैं, जिनमें लिंचिंग भी शामिल हैं जिसका निशाना मुस्लिम बने हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हाल ही में आयी नयी रिपोर्ट में इंडिया का स्कोर 71 से घटकर 67 हो गया है. यहां 100 का स्कोर सबसे मुक्त देश के लिए रखा गया है. जबकि भारत की रैंकिंग 211 देशों में 83 से फिसलकर 88वें स्थान पर आ पहुंची है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved