• img-fluid

    भारत के पूर्व डिप्लोमेसी ने दी कनाडा को चेतावनी कहा, अगर भिड़े तो हो जाओगे तवाह

  • September 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर भारत और कनाडा (India and Canada) के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

    कनाडा में भारतीय राजनयिक को निकाले जाने के बाद अब भारत ने भी बड़ा फैसला लिया है. भारत ने भी इस फैसले के कुछ घंटों के बाद ही कनाडा के राजनयिक को निकाल दिया है। कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को 5 दिन के अंदर भारत छोड़ने को कह दिया गया है. विदेश मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।



    वहीं इस पूरी मामले को लेकर पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने कहा है कि ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, वो अस्वीकार्य हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। उनका कहना है कि ट्रूडो ने जो किया है, उसके बाद से वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

    दोनों ही दोनों के बीच व्यापार समझौता अधर में लटका हुआ है और अब इस मामले ने रिश्ते और कमजोर कर दिए हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिंक पाए गए हैं। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है।

    यही नहीं भारत ने भी कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश से बाहर का रास्ता दिखाया है। संबंधित अधिकारी को 5 दिन में देश छोड़ने को कहा गया है। बता दें कि जी-20 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली आए थे। उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दोटूक कहा था कि आपको खालिस्तानी तत्वों पर लगाम कसनी होगी। इसके अलावा कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों को लेकर भी ऐक्शन लेना होगा।

    Share:

    नवाज शरीफ को आया गुस्‍सा- कहा, हम मांग रहे भीख, भारत को देखो चांद पर पहुंच गया

    Wed Sep 20 , 2023
    लंदन (London)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif) ने अपने ही देश की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारा देश दुनिया से पैसों की भीख मांग रहा है, वहीं पड़ोसी भारत चांद पर पहुंच गया। (India reached the moon) दरअसल, भारत में हुए जी-20 सम्मेलन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved