नई दिल्ली (New Delhi)। खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर भारत और कनाडा (India and Canada) के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कहीं ज्यादा बढ़ गया है।
कनाडा में भारतीय राजनयिक को निकाले जाने के बाद अब भारत ने भी बड़ा फैसला लिया है. भारत ने भी इस फैसले के कुछ घंटों के बाद ही कनाडा के राजनयिक को निकाल दिया है। कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को 5 दिन के अंदर भारत छोड़ने को कह दिया गया है. विदेश मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।
दोनों ही दोनों के बीच व्यापार समझौता अधर में लटका हुआ है और अब इस मामले ने रिश्ते और कमजोर कर दिए हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिंक पाए गए हैं। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है।
यही नहीं भारत ने भी कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश से बाहर का रास्ता दिखाया है। संबंधित अधिकारी को 5 दिन में देश छोड़ने को कहा गया है। बता दें कि जी-20 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली आए थे। उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दोटूक कहा था कि आपको खालिस्तानी तत्वों पर लगाम कसनी होगी। इसके अलावा कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों को लेकर भी ऐक्शन लेना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved