काठमांडू (kathmandu)। भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) नेपाल (Nepal) के दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू (kathmandu) पहुंच गए हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौड्याल (Bharat Raj Paudyal) ने उनका स्वागत किया।
क्वात्रा का प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, प्रमुख दलों के प्रमुख नेताओं और नेपाल के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है। क्वात्रा सोमवार को ही सचिव स्तर की बैठक में शामिल हो चुके हैं। क्वात्रा आज नेपाल की विदेश मंत्री विमला राय पौड्याल से मुलाकात करेंगे।सचिव क्वात्रा नेपाल में राजदूत रह चुके हैं। नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद भारत से किसी उच्चाधिकारी की पहली यात्रा हो रही है। (हि.स.)
नई दिल्ली (New Delhi) । क्या हम किसी ‘ब्रेन डेड’ (‘brain dead’) महिला के शरीर के जरिए बच्चे पैदा कर सकते हैं? क्या ‘ब्रेन डेड’ महिला को सरोगेसी मदर (surrogacy mother) के रूप में कन्वर्ट किया जा सकता है. पहली नजर में ये नामुमकिन लगता है. जितना भी मेडिकल साइंस ने हमें आज तक समझाया […]