• img-fluid

    भारत की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ की कोरोना से मौत, ‘गॉडमदर ऑफ कार्डियोलॉजी’ के नाम से थीं मशहूर

  • August 31, 2020

    भारत की पहली महिला कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसआई पद्मावती का निधन हो गया है। वे 103 वर्ष की थीं। डॉक्टर पद्मावती की मौत कोरोना की वजह से हुई। नेशनल हार्ट इंस्टट्यूट (एनएचआई) के सीईओ डॉक्टर ओपी यादव ने बताया कि उन्हें करीब दो सप्ताह पहले एनएचआई में भर्ती कराया गया था। उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था जिसकी वजह से शनिवार रात उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग में किया गया।

    2015 तक 12-12 घंटे कर रही थीं काम

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डॉ पद्मावती हफ्ते में पांच दिन 12-12 घंटे तक एनएचआई में काम करती थीं। एनएचआई की स्थापनी उनके ही द्वारा 1981 में की गई थी। उनकी काम के प्रति इसी लगन ने उन्हें ‘गॉडमदर ऑफ कार्डियोलॉजी’ के नाम से मशहूर कर दिया।

    उनका अहम योगदान 1954 में लेडी हार्गिंग कॉलेज में उत्तर भारत के पहला कार्डियेक कैथेटेरिसेशन लेबोरेट्री की स्थापना में भी रहा है। वे कोरोना से इस महीने की शुरुआत में संक्रमित होने से पहले तक स्वस्थ थीं। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि वे 93-94 साल की उम्र तक तैराकी करती रही थीं।

    पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित

    डॉ पद्मावती को 1967 में पद्म भूषण और फिर 1992 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 1917 में बर्मा (अब म्यांमार) में जन्मीं डॉ पद्मावती ने रंगून मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। यहीं से उन्होंने कार्डियोलॉजी में अपना करियर भी शुरू किया।

    साल 1967 में वे मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर-प्रिंसिपल बनाई गईं। यहां उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापनी की।

    दिल्ली हेल्थ एंड लंग इस्ट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर केके शेट्ठी बताते हैं, ‘वो एक रोल मॉडल थीं। हमने मरीजों से अच्छा रिश्ता बनाने को लेकर भी उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरी उनसे पहली मुलाकात एक परीक्षा के हॉल में हुई थी जब वे एक्सटर्नल एग्जामिनर के तौर पर आई थीं।’

    Share:

    NCPUL, दिल्ली भर्ती 2020: एमटीएस, एलडीसी, असिस्टेंट एडिटर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

    Mon Aug 31 , 2020
    NCPUL दिल्ली भर्ती 2020: नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), असिस्टेंट एडिटर (AE), प्रिंसिपल पब्लिकेशन ऑफिसर (PPO) और रिसर्च ऑफिसर (आरओ) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (28 सितंबर 2020) के भीतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved