• img-fluid

    इंडिया की पहली Electric Supercar तैयार, जानें कार के सुपर फीचर और प्राइस जैसी कई खासियत

  • August 07, 2021

     

    नई दिल्ली। ऑटो इंडस्ट्री में सबसे मुश्किल और महत्वाकांक्षी काम किसी Supercar प्रोजेक्ट पर काम करना होता है. लेकिन बेंगलुरू की एक स्टार्टअप इससे भी आगे चली गई और उसने इंडिया की पहली Electric Supercar तैयार की है. जानें इस कार के सुपर फीचर, स्पीड, माइलेज, लुक और प्राइस जैसी कई खासियत

    इंडिया की पहली Electric Supercar को बनाया है बेंगलुरू की Mean Metal Motors (MMM) ने और इसका नाम रखा है Azani. इस कार का लुक बहुत हद तक McLaren की सुपरकार से मिलता है. इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी स्लीक और एग्रेसिव है. कंपनी ने इसमें शार्प हेडलैंप दिए हैं जो साइड के बड़े एयर वेंट्स के साथ इंटीग्रेटेड हैं.

    Electric Supercar Azani के बोनट को कर्व लुक दिया गया है. वहीं व्हील आर्क हल्का सा उठा हुआ है. वहीं इसकी शोल्डर लाइन भी ऊपर की ओर उठी है और एयरोडायनामिक टेल सेक्शन इसकी क्लासी सुपरकार अपील को और बढ़ाता है. Electric Supercar Azani के बारे में MMM का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन 1,000 hp से ज्यादा पॉवर जेनरेट करता है. वहीं ये 2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है.

    


    दमदार पॉवर की वजह से Electric Supercar Azani के माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक जा सकती है. मैन्युफैक्चर्स का ये भी कहना है कि आम कारों को बनाने की तुलना में इसकी लागत पांचवे हिस्से तक कम होगी.

    देश की पहली Electric Supercar Azani बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी MMM में अभी 22 लोगों की टीम इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही है. इसी के साथ कार के एयरोडायनमिक्स और इंजीनियरिंग पर ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका के पार्टनर्स के साथ काम किया जा रहा है. MMM के सीईओ सार्थक पॉल हैं. देश की पहली Electric Supercar Azani की प्राइस 1,20,000 डॉलर (यानी करीब 88.9 लाख रुपये) हो सकती है. कंपनी का कहना है कि वह दिसंबर 2022 से पहले इसका फर्स्ट प्रोटोटाइप लॉन्च कर देगी.

    Share:

    hockey player वंदना कटारिया को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

    Sat Aug 7 , 2021
    – उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख का इनाम देहरादून। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी (Indian women’s hockey) को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में अहम रोल अदा करने वाली हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया (Vandana Kataria) को उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने तीलू रौतेली पुरस्कार-2020-21 देने की घोषणा की है. ये पुरस्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved