• img-fluid

    भारत के फिनटेक प्रोडक्ट ‘लोकल होकर भी हैं ग्लोबल’, GFF में बोले PM मोदी

  • August 30, 2024

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दुनियाभर के फिनटेक एक्सपर्ट (Fintech Expert) से रूबरू थे. मुंबई (Mumbai) में आयोजित ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में उन्होंने भारत की डिजिटल क्रांति (digital revolution) और उसमें फिनटेक कंपनियों के योगदान की चर्चा की. एआई से लेकर साइबर सिक्योरिटी और नई टेक्नोलॉजी के बैंकिंग में उपयोग को लेकर भी उन्होंने कहा कि भारत आज भी ऐसे फिनटेक प्रोडक्ट तैयार कर रहा है, जो लोकल हैं, लेकिन उनकी ग्लोबल एप्लीकेशन ग्लोबल है.

    दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति सिर्फ इनोवेशन पर नहीं टिकी है. बल्कि वह इनोवेशन के साथ एडाप्टेशन पर भी फोकस करती है. यही वजह है कि भारत के सामान्य लोगों ने करेंसी से क्यूआर कोड से पेमेंट करने की साइकिल को जल्द पूरा किया है.


    पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. करेंसी से क्यूआर कोड तक की यात्रा करने में सदियां लग गईं. लेकिन अब आगे दुनिया बदलने में इतना वक्त नहीं लगेगा. अब हम रोज इनोवेशन देख रहे हैं. डिजिटल ओन्ली बैंक, नियो बैकिंग जैसे सिस्टम हमारे सामने हैं. क्यूआर कोड के साथ साउंडबॉक्स का इनोवेशन भारत में अनोखा है.

    उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्विन्स जैसी टेकनोलॉजी आने वाले समय में बैंकिंग से जुडे रिस्क मैनेजमेंट, फ्रॉड डिटेक्शन जैसे काम को आसान बनाने जा रही है. आने वाले समय में ये बैंकिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस को बदलकर रख देगी. भारत में लगातार ऐसे नए फिनटेक प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं, जो हैं तो लोकल, लेकिन उनका एप्लीकेशन ग्लोबल है.

    Share:

    ISIS की साजिश का पर्दाफाश, युवकों का ऐसे किया जा रहा था ब्रेन वॉश

    Fri Aug 30 , 2024
    नई दिल्ली: भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISIS बड़ी साजिश करने की तैयारी कर रहा है, ISIS अपने ऑपरेशन ‘अल हिन्द’ के लिए भारत के मासूम नागरिकों का ब्रेन वॉश (brain wash) कर रहा है, अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा है. भारत का मोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved