img-fluid

वापस आ रही इंडिया की फेवरेट फैमिली कार, बुकिंग हो गई शुरू, अब नया है अवतार

January 28, 2023

नई दिल्ली: टोयोटा मोटर (toyota motor) बहुत जल्द इनोवा क्रिस्टा MPV को नए डिजाइन, फीचर्स और नए इंजन के साथ फिर से लॉन्च करने जा रही है. जापानी ऑटो (japanese auto) दिग्गज ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के लिए बुकिंग (Booking) लेना करना शुरू कर दिया है. नए लुक वाली इनोवा को 50,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है.

टोयोटा मोटर ने अभी तक इनोवा क्रिस्टा 2023 मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की है. इसके अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है. कार निर्माता ने कुछ महीने पहले ही इनोवो के इनोवा के डीजल को इंजन को बंद करके एक हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया है. अब फिर डीजल इंजन को उतारने जा रही है.

फॉर्च्यूनर की तरह होगा डिजाइन
नए अवतार वाली इनोवा क्रिस्टा के डिजाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब इसका फ्रंट लुक बहुत बदला हुआ मिलेगा. अब यह पुरानी इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा मजबूत होगी. इस फैमिली कार का नया लुक एसयूवी फॉर्च्यूनर के फ्रंट लुक की तरह है. नई इनोवा क्रिस्टा G, GX, VX और ZX नाम के 4 मॉडल में उपलब्ध होगी और 7 या 8 सीटर कैपेसिटी के साथ आएगी. टोयोटा एमपीवी को 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी. ये व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज हैं.


पहले से ज्यादा लग्जरी होगी इनोवा
नई इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है. इसके अलावा कार में TFT ड्राइवर डिस्प्ले, वन टच टम्बल सेकंड रो सीट्स, डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियर ऑटो AC, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, सीट बैक टेबल और एम्बिएंट लाइटिंग मिल जाएगी. अपहोल्स्ट्री को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और कैमल टैन में दिया जाएगा.

पहले से ज्यादा पावर होगा इंजन
टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट (बीए), 3-पॉइंट सीट बेल्ट और हेडरेस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के चारों वेरिएंट में सिर्फ 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. यह पिछले साल लॉन्च हुए इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड मॉडल के साथ पेश किए गए 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावर होगा.

Share:

ट्रैफिक सेल बनाएगा निगम

Sat Jan 28 , 2023
आगामी 25 साल को ध्यान में रखकर होगी ट्रैफिक प्लानिंग सोमवार को होने वाली बैठक में ट्रैफिक सेल (Traffic Cell) के साथ 29 गांवों के लिए अलग सेल भी इंदौर। 30 जनवरी को होने वाली बैठक में इंदौर (Indore) के ट्रैफिक प्लान को लेकर महापौर परिषद (Mayor’s Council) के सदस्य और अधिकारी चर्चा करेंगे। बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved