img-fluid

इंडिया की निकल पड़ी, 115% बढ़ गई मोबाइल स्पीड, G20 देशों से आगे निकला भारत

March 01, 2023

नई दिल्ली: नेटवर्क की स्पीड टेस्ट करने वाली साइट Ookla की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि भारत में 5जी रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहा है. स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत की स्थिति बेहतर होती जा रही है, याद दिला दें कि जनवरी 2023 में भारत 69वीं पायदान पर था लेकिन अब भारत में 5जी की धुआंधार स्पीड की वजह से इंडिया 49वें पायदान पर पहुंच गया है. ये आंकड़ा देख पता चलता है कि भारत अब रूस और अर्जेंटीना जैसे G20 Nations से आगे निकल गया है.

Jio 5G vs Airtel 5G Speed
रिलायंस जियो और एयरटेल 5जी स्पीड की तुलना करते हुए Ookla ने अपनी रिपोर्ट में बताया किजनवरी 2023 में Jio 5G सर्विस को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हिमाचल प्रदेश में 246.49Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड मिली. वहीं, कोलकाता में 506.25Mbps तक की स्पीड दर्ज की गई. वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल 5G यूजर्स ने शुरुआत में कोलकाता में 78.13Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89Mbps की स्पीड का लुत्फ उठाया था.


Vi को हो रहा है तगड़ा नुकसान
रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया उर्फ Vi ने पिछले साल यानी 2022 में लगातार यूजर्स को गंवाया है और 5जी सर्विस रोलआउट होने के बाद यूजर्स तेजी से Vodafone Idea का साथ छोड़कर जा रहे हैं.

इन G20 Nations से आगे निकल गया भारत
मोबाइल स्पीड परफॉर्मेंस की बात करें तो 5G Speed के मामले में भारत रूस, अर्जेंटीना, मैक्सिको, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंडोनेशिया से आगे निकल गया है. Ookla द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में डाउनलोड स्पीड 115 फीसदी बढ़ गई है जो पिछले साल सितंबर में 13.87Mbps और इस साल जनवरी में 29.85Mbps थी.

Share:

होली से पहले घरेलू रसोई गैस और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली । घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों (Prices) में होली से पहले (Before Holi) 1 मार्च से (From 1 March) क्रमश: 50 रुपए (Rs. 50) और 350.50 रुपए (Rs.350. 50) प्रति सिलेंडर (Per Cylinder) की बढ़ोतरी की गई (Hiked) । इस बढ़ोतरी के साथ, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved