• img-fluid

    दुनिया में तेजी से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था : शक्तिकांत दास

  • September 06, 2022

    आरबीआई के गवर्नर ने कहा- हमारी बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह सक्षम

    नई दिल्ली/मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बड़ी बात कही है। दास ने कहा कि भारत को व्यापक रूप से 2022 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (fastest growing economy) के रूप में माना गया है, जबकि अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं सही मायने में विकास की गति में कमी का सामना कर रही है।


    शक्तिकांत दास ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख के भाषण से पैदा हो रही बाहरी नकारात्मक चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए हमारी बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह सक्षम है। दास ने कहा कि अपनी बैंकिंग प्रणाली को सशक्त करने के लिए उठाए गए प्रयासों से भारत इन बाहरी झटकों का मजबूती से सामना करने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त की स्थिति के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 561 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो बाहरी झटकों को रोकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार सॉवरेन हरित बॉन्ड जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

    आरबीआई गवर्नर ने महंगाई के मोर्चे पर अच्छे दिन आने का अनुमान जताते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही से कीमतों में नरमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही से कीमतों में गिरावट ज्यादा तेज हो सकती है। रुपये की गिरती सेहत के बारे में दास ने कहा कि रुपये को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार मौजूद है, ताकि इसे एक अपेक्षित स्तर पर बनाये रखा जाए। दास ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में सिर्फ 4.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि दुनिया की अन्य मुद्राओं में कहीं ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दरगाह हजरत निजामुद्दीन पर हाजिरी लगाई

    Tue Sep 6 , 2022
    – दरगाह में चाक-चौबंद रही सुरक्षा, खादिमों ने कराई जियारत नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दावत पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री (Bangladesh Prime Minister) शेख हसीना (Sheikh Hasina) अपने पांच दिवसीय सरकारी दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंची हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विश्व प्रसिद्ध (world famous) सूफी संत हजरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved