नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए एशिया कप बेहद अहम है. इसे 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा रहा है. टूर्नामेंट से पहले बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल की एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. केएल राहुल आईपीएल 2023 में चोट के कारण बाहर हाे गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बतौर विकेटकीपर बैटर राहुल पूरी तरह फिट हैं और वे एशिया कप के सेलेक्शन के लिए उपब्लध हैं. 31 साल के राहुल वनडे में 5 शतक के अलावा 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट के आधार पर खेला जाना है. केएल राहुल ने पिछले दिनों खुद सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी का एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वे विकेटकीपिंग के साथ-साथ बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे थे.
हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी भी बैक की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. उनका एशिया कप में खेलना मुश्किल है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. सीरीज से उनके मैच फिटनेस को भी सेलेक्टर्स देखेंगे. एशिया कप की बात करें, तो मुकाबले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने हैं. कुल 6 टीमें इसमें उतर रही हैं.
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है. केएल राहुल के वनडे के रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 54 मैच की 52 पारियों में 45 की औसत से 1986 रन बना चुके हैं. 112 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 87 का है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में 9 शतक के अलावा 26 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. एशिया कप के लिए अगले हफ्ते टीम की घोषणा हो सकती है. इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो वर्ल्ड कप में उतरेंगे. एशिया कप से पहले बेंगलुरु में एक हफ्ते का कैंप भी लगाया जाएगा.
विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक को पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था. ऐसे में एशिया कप में भी ये दिग्गज भी फॉर्म दिखाना चाहेंगे. पिछले एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में हार गई थी. ऐसे में इस बार रोहित बतौर कप्तान टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved