• img-fluid

    दुनिया में भारत का दबदबा, भारत बनेगा रूस-यूक्रेन में मध्यस्थ

  • June 04, 2024

    बर्न (Burn)। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) को शुरू हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं। इस युद्ध में दोनों ही पक्षों के लाखों लोग मारे जा चुके हैं। यूक्रेन अपने प्रतिद्वंदी से कमजोर (Ukraine weaker than its rival) होने के बावजूद पश्चिमी देशों के दम पर रूस को लगातार चुनौती दे रहा है। हालांकि, इसके लिए उसे भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। इस युद्ध का पूरी दुनिया पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

    ऐसे में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए स्विट्जरलैंड में शांति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य रूस-यूक्रेन संकट को समाप्त करना और क्षेत्र में शांति लाना है। ऐसे में दोनों देश किसी ऐसे मध्यस्थ की तलाश में है, जिस पर वे भरोसा कर सकें। वर्तमान में भारत को छोड़कर दुनिया की सभी महाशक्तियां किसी न किसी पक्ष का खुला समर्थन कर रही हैं। ऐसे में भारत के सामने इस युद्ध में शांतिदूत बनने का मौका है।



    स्विट्जरलैंड 15-16 जून को शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसने सम्मेलन के लिए 160 देशों को आमंत्रित किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी नेता शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व नेताओं को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है। इस वर्ष मार्च में, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस विषय पर अपनी शांति योजना पर चर्चा करने के लिए अपने विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा को भारत भेजा था।

    4 जून को संसदीय चुनावों के परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक और कार्यकाल मिलने की संभावना है। उस स्थिति में, उनके स्विस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। वह जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो एक दिन पहले इटली में समाप्त हो रहा है। हो सकता है कि उसके बाद स्विस शिखर सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए सुविधाजनक हो।

    Share:

    वन नेशन वन इलेक्शन कराने पर कितना आएगा खर्चा, जाने चुनाव आयोग क्‍या दिया जवाब?

    Tue Jun 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi) । देश में लोकसभा और विधानसभा (Lok Sabha and Legislative Assembly) के चुनाव (Election) अगर एक साथ कराए जाते हैं तो हर 15 साल में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम (EVM) पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. दरअसल, बीते जनवरी में चुनाव आयोग ने बताया था कि लोकसभा और राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved