नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव शाह को आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें आईसीसी की सबसे ताकतवर कमिटी का प्रमुख चुना गया है. दरअसल न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से फिर से आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है.
आईसीसी की बैठक में जय शाह बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुने गए है. एएनआई की खबर के अनुसार उन्हें फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी का प्रमुख चुना गया है. कमर्शियल अफेयर्स कमिटी का काम सभी बड़े वित्तीय नीतिगत फैसले लेना है. कमिटी के फैसले लेने के बाद ही आईसीसी उसे मंजूरी देता है.
सूत्र के अनुसार सभी सदस्यों ने जय शाह को फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख के रूप में चुना. इस समिति का काम सदस्य देशों के बीच राजस्व साझा करना भी शामिल है. इस कमिटी का प्रमुख आईसीसी बोर्ड सदस्य होता है. यानी जय शाह के चुने जाने से ये भी साफ हो गया है कि आईसीसी बोर्ड में वो ही बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved