• img-fluid

    गोला-बारूद बनाने में बढ़ रहा भारत का दबदबा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • August 24, 2024

    नई दिल्ली: आज दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली और हथियारों के सप्लायर देश यानी अमेरिका और रूस युद्ध में बिजी हैं, जिससे एम्युनिशन की सप्लाई लाइन पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में भारत दुनिया की गोला-बारूद की सबसे ज़रूरी सप्लाई चेन और निर्यातक बन सकता है. हाल ही में एम्मो इंडिया की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है.

    दुनियाभर में पनपे युद्ध के माहौल के बीच भारत को इस आपदा में अवसर मिल सकता है. सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम हथियारों के बाजार में तेजी से उभर रही है. भारत एम्युनिशन की ग्लोबल डिमांड को भी पूरा करने में सक्षम हो रहा है. इस समय अकेला भारत दुनिया की लगभग 1.82 लाख करोड़ के गोला-बारूद की डिमांड को पूरा करने का दम रखता है.


    हाल ही में एम्मो इंडिया 2024 रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि विश्व के गोला-बारूद की मांग लगभग 1.30 लाख करोड़ है. इसमें हैवी कैलिबर के गोला-बारूद की बेसिक डिमांड 53.48% है, जबकि ग्रेनेड, लैंड माइंस और मोर्टार 23.27% है. वहीं, मध्यम कैलिबर के गोला-बारूद की मांग 12.84% है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पर भारत आगे बढ़ रहा है. एम्युनिशन बाजार में भारत और ताकतवर बन सकता है. एम्मो इंडिया के मुताबिक, साल 2032 तक दुनिया की यह डिमांड करीब 1.84 लाख करोड़ तक होने का अनुमान है. ऐसे में यह भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा बूस्ट हो सकता है.

    Share:

    दिसंबर में जारी किए जाएंगे 5000 रुपए के नोट, केंद्रीय बैंक का बड़ा ऐलान

    Sat Aug 24 , 2024
    डेस्क: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. इसके लिए वह विश्व बैंक से लोन लेने से लेकर घरेलू स्तर पर हर छोटी कदम को उठाने से परहेज नहीं कर रहा है. अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने एक बड़ा ऐलान किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved