img-fluid

धक्का कांड से भारत का लोकतंत्र तार-तार और कलंकित हो गया – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

December 19, 2024


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि धक्का कांड से (By Push incident) भारत का लोकतंत्र तार-तार और कलंकित हो गया (India’s Democracy has been further Tarnished) । भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वह गिर गए और जख्मी हो गए, वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की। इंडिया ब्लॉक के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह संसदीय इतिहास का काला दिन है। मर्यादा तार-तार हो गई है। लोकतंत्र तार-तार हो गया है और कलंकित हो गया है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता। भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया। अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे अपनी हताशा संसद में क्यों व्यक्त कर रहे हैं? लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए। मैं इस घटना से दुखी हूं। कांग्रेस बेनकाब हो गई है। वे इससे इतने निराश हैं कि अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।

भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी की चोट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से झूठ है। जब राहुल गांधी आए तो लोग उन्हें रास्ता दे रहे थे। हर दिन लोग एक तरफ खड़े होते थे और आज हमारे लोग भी वहां मौजूद थे। इसके बावजूद उन्होंने अपना रास्ता बना लिया। यह अपने राजनीतिक नुकसान पर राहुल गांधी की हताशा को दर्शाता है।

Share:

गृह और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों से अमित शाह का विवादित बयान हटाने को कहा - कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत

Thu Dec 19 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत (Congress’s social media incharge Supriya Shrinet) ने कहा कि गृह और आईटी मंत्रालय (Home and IT Ministry) ने सोशल मीडिया कंपनियों (Social Media Companies) से अमित शाह का विवादित बयान हटाने को कहा (Asked to remove Amit Shah’s Controversial Statement) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved