नई दिल्ली। भारत (India) ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी देकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कंगारुओं (Kangaroos) ने पहला टी20 4 विकेट से जीता था। बारिश से बाधित दूसरा टी20 मात्र 8-8 ओवर का हुआ और इस मैच में भी फैंस को दिनेश कार्तिक का फीनिशिंग टच देखने को मिला। कार्तिक ने मात्र दो गेंदें खेलकर ही महफिल लूट ली और सबको एक बार फिर याद दिलाया कि क्यों उन्हें मौजूदा टीम का बेस्ट फीनिशर (best finisher) कहा जा रहा है।
इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने फीनिशिंग टच देते हुए डेनियल सैम्स के आखिरी ओवर की पहली धीमी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। कार्तिक ने मात्र 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दूसरे छोर पर नाबाद 46 रन बनाकर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) कार्तिक की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखे।
The finisher in the town for India: DK.pic.twitter.com/0jaeSs7bav
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2022
बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (australian team) के लिए कप्तान एरोन फिंच (31) और मैथ्यू वेड (43) ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को 8 ओवर में 90 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत देते हुए 20 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित को इस महत्वपूर्ण पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved