img-fluid

15 नवंबर से खरीद सकेंगे भारत का सबसे सस्‍ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

November 11, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G को 15 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। Lava Blaze 5G की पहली झलक अगस्त में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में देखने को मिली थी। इसके बाद कंपनी ने इसी हफ्ते 7 नवंबर को Lava Blaze 5G को ऑफिशियली लॉन्च करने की घोषणा की। इस फोन को 15 नवंबर दोपहर 12 बजे से अनेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।


Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G को ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। हालांकि स्पेशल लॉन्च ऑफर्स के तहत फोन को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है । Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलता है और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है।

Lava Blaze 5G का कैमरा और बैटरी लाइफ
Lava Blaze 5G में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं फोन के साथ 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Share:

Elon Musk का एक और कटाक्ष, ट्वीट में लिखा- मुझे अच्छा लगता है जब लोग शिकायत करते हैं...

Fri Nov 11 , 2022
वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से हो रही आलोचना को लेकर एक बार फिर कटाक्ष किया है। मस्क ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर… ट्विटर पर शिकायत करते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved