img-fluid

नेपाल में इस लोकेशन से मिलेगी भारत की बस! सीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

July 23, 2023

 

नई दिल्ली। सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिनों हर जगह छाई हुई है। पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आई सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी कड़ी में अब सीमा हैदर की एक चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है। इस चैट में बस सर्विस मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने सीमा हैदर को नेपाल के पोखरा के उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से सीमा को बस 12 मई को सुबह 7 बजे लेकर भारत आने वाली होती है।


सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भईया आप उनको (सचिन) मैसेज कर दो। इस चैट में बाकी बची हुई पेमेंट को सचिन से लेने की बात कही गई है। दरअसल सीमा के पास पैसे पूरे नहीं थे बाकी बची हुई पेमेंट सचिन ने की थी। चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना। बता दें कि बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीमा ने बड़ी ही बारीकियों के साथ जवाब दिया था।

Share:

वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपा गया भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस 'कृपाण'

Sun Jul 23 , 2023
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना के युद्धपोत (Indian Navy Warship) आईएनएस ‘कृपाण’ (INS ‘Kripan’) वियतनाम के कैम रैन में (In Cam Ranh Vietnam) वियतनाम पीपुल्स नेवी को (To Vietnam People’s Navy) सौंप दिया गया (Handed Over) । राष्ट्र के लिए 32 साल की शानदार सेवा पूरी करने के बाद, भारतीय नौसेना के जहाज ‘कृपाण’ को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved