मुंबई: टेस्ट सीरीज (test series) के बाद वनडे सीरीज में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत से आगाज किया है. वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में जिस पिच पर दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया, उस पर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की विस्फोटक पारी के बाद केएल राहुल की मुश्किल हालातों के बीच जुझारू पारी बड़ा अंतर साबित हुई. सिर्फ 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के बाद भी टीम इंडिया को आसानी से सफलता नहीं मिली लेकिन राहुल और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन साझेदारी ने 5 विकेट से जीत दिलाई.
तीन साल पहले वानखेडे स्टेडियम में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ था और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में भारत को धो दिया था. उस मैच में भारतीय टीम तो ऑल आउट हो गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत को हरा दिया था. इस बार दोनों ओर से खूब विकेट गिरे लेकिन बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी.
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के सामने सिर्फ 188 रन पर ऑल आउट होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के भी होश उड़ा दिये थे. खास तौर पर बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला. स्टार्क ने अपने पहले ही स्पैल में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के रूप में 3 सबसे बड़े विकेट चटका दिये थे. कोहली और सूर्या तो लगातार गेंदों पर LBW आउट हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved