img-fluid

India’s best dancer-कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा, जल्‍द करेंगे फर्स्ट बेबी का वेलकम

  • October 19, 2020

    कॉमेडियन भारती सिंह का कहना है कि वे और उनके पति हर्ष लिम्बचिया अगले साल यानि 2021 में पहले बेबी का वेलकम करेंगी!

    विदित हो कि भारती सिंह इस समय टीवी डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s best dancer)होस्ट कर रही हैं। इनके साथ पति हर्ष लिंबाचिया भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान शो में मेहमान बनकर आईं, उनसे भारती ने यह वादा किया है। साथ ही फैन्स को खुशखबरी भी दी है।
    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक रोमांटिक डांस करते हैं, जिसके खत्म होने के बाद भारती बताती हैं कि हर्ष की मां ने मुझे इनकी जिम्मेदारी सौंपी है। सुबह उठने से पहले हर्ष की सारी चीजें मैनेज कर लूं, यह मैं ट्राई करती हूं। हर्ष कहते हैं कि भारती मेरी पत्नी और मां दोनों का रोल अदा करती हैं। इसके बाद भारती नेशनल टीवी पर फैन्स से कहती नजर आती हैं कि अभी मैंने हर्ष के डमी को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। यह बेबी तो फेक है, लेकिन रियल बेबी 2021 में पक्का वेलकम करूंगी।
    हर्ष इस पर कहते हैं कि अगर हम इस शो के अगले सीजन में होस्ट बनते हैं तो शायद बेबी को हाथ में लेकर इसे होस्ट करें। भारती इस पर कहती हैं कि क्या पता इस शो को मैं होस्ट तब कर रही हूं जब मैं एक्स्पेक्ट कर रही हूं। इसके अलावा भारती और हर्ष ने इच्छा जाहिर की कि वह चाहते हैं कि हमारा पहला बेबी एक लड़की हो। भारती और लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी, हालांकि एक शो में भारती ने यह भी कहा था कि प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करूंगी।

    Share:

    राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की "बधाई दो" अगले साल

    Mon Oct 19 , 2020
    अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जल्द ही ल्म ‘बधाई दो’ में एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved