img-fluid

कनाडा के बाजारों में बिकेंगे भारत के बेबी कॉर्न और केले

April 10, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) के बेबी कॉर्न और केले (baby corn and bananas) अब कनाडा के बाजारों (Canadian markets) में बिक सकेंगे। इसके लिए भारत और कनाडा के बीच समझौता (Agreement between India and Canada) हुआ है। इस संबंध में शनिवार को कृषि मंत्रालय के सचिव (कृषि एवं किसान कल्याण) मनोज आहूजा ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय केले और बेबी कॉर्न के लिए बाजार पहुंच के मुद्दे पर भारत और कनाडा के राष्ट्रीय पौध संरक्षण संगठनों के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद अब भारत के बेबी कॉर्न और केले कनाड के बाजारों में बिक सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि यह समझौता भारत के कृषि मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा और कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके के बीच सात अप्रैल को हुई थी। जिसके बाद आज कनाडा ने सूचित किया कि भारत से कनाडा को ताजा बेबी कॉर्न का निर्यात अप्रैल से शुरू हो सकता है। इसके अलावा भारत की ओर से ताजा केले के लिए प्रदान की गई तकनीकी जानकारी के आधार पर कनाडा ने भारतीय केले को कनाडा में निर्यात के लिए तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दी है।

कनाडा सरकार के इस निर्णय से इन फसलों को उगाने वाले भारतीय किसानों को अत्यधिक लाभ होगा और भारत की निर्यात आय में भी वृद्धि होगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीते दिनों अपने बयान में कहा था कि भारत अब कृषि के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर है। अब देश ऐसी स्थिति में है कि वह दूसरे देशों को खाद्यान उपलब्ध करा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के 09 नये मामले, 20 दिन से कोई मौत नहीं

Sun Apr 10 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 09 नये मामले (09 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 197 हो गई है। राहत की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved