नई दिल्ली. आपने भी कंचे वाली (kanche vaalee) सोडा (Soda) की बोतल पी होगी, लेकिन भारतीय मार्केट (Indian Market) में भले ही पेप्सी-कोला (Pepsi Cola) समेत अन्य ब्रांड के बीच ये गुम सी हो गई हो, लेकिन इस कंचे वाली बोतल के नाम से फेमस भारतीय ड्रिंक की विदेशों में खूब डिमांड है. जी हां Goli Soda अब ग्लोबल हो चुका है. ये पारंपरिक पेय ब्रांड अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) समेत खाड़ी देशों की सुपरमार्केट्स में शामिल होकर लोगों का दिल जीत रहा है. वाणिज्य मंत्रालय की विंग कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बंपर डिमांड है.
US, UK से लेकर खाड़ी देशों में डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक, एपीडा ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भारत का ये पारंपरिक पेय, नए गोली पॉप सोडा ब्रांड के तहत US, UK, Europe और अन्य तमाम खाड़ी देशों में ट्रायल के लिए निर्यात किया गया और ये सफल साबित हुआ है. खाड़ी देशों में तो फेयर एक्सपोर्ट्स इंडिया के साथ साझेदारी ने इस क्षेत्र की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक, लुलु हाइपरमार्केट में शेल्फ स्पेस हासिल कर लिया है, जो इसकी लोकप्रियता का बड़ा उदाहरण है. लुलु आउटलेट्स में कंचे वाली सोडा बोतल की हजारों बोतलें स्टॉक की गईं, जिन्हें ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
सड़क के ठेलों से उठकर सुपरमार्केट पहुंचा
कभी भारतीय घरों में मुख्य पेय पदार्थ रहा ‘गोली सोडा’ एक नई पहचान ‘गोली पॉप सोडा’ के साथ फिर से अपनी पहचान बना रहा है और अब ये भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत पैठ बनाता नजर आ रहा है. एपीडा की अगुवाई में, यह पुनरुद्धार वैश्विक स्तर पर भारतीय विरासत पेय पदार्थों को बढ़ावा देने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है. बदलाव की बात करें, तो अब ये सड़क के ठेलों से उठकर बड़े सुपरमार्केट तक पहुंच चुका है.
ट्रेंडी ड्रिंक बनकर उभरी कंचे वाली बोतल
ब्रिटेन की अगर बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, यहां गोली पॉप सोडा अपनी पुरानी यादों से आगे बढ़कर एक ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा है, जो आधुनिक अवतार में पारंपरिक स्वाद की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं के बीच पॉपुलर हुआ है. एपीडा ने 17 से 19 मार्च तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं पेय कार्यक्रम (IFE) लंदन 2025 में गोली पॉप सोडा को भी प्रदर्शित किया. इस प्लेटफॉर्म ने भारतीय उद्यमियों को वैश्विक खरीदारों से जुड़ने और भारत की प्रसंस्कृत खाद्य पेशकशों की व्यापकता को प्रदर्शित करने का अवसर दिया.
भारतीय विरासत की कहानी
गौरतलब है कि कंचे वाली ये सोडा बोतल, सिर्फ एक सॉफ्ट ड्रिंक नहीं है, बल्कि यह एक बोतल में भारत की खाद्य विरासत की कहानी है. जैसे-जैसे गोली पॉप सोडा को दुनिया भर में नए प्रशंसक मिल रहे हैं, यह प्यास बुझाने से कहीं अधिक काम कर रहा है और साबित कर रहा है कि घरेलू स्वाद बहुराष्ट्रीय दिग्गजों के मुकाबले अपनी जगह बना सकते हैं. इस ड्रिंक का का मुख्य आकर्षण इसकी पैकेजिंग है, जिसमें सिग्नेचर पॉप ओपनर बरकरार है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बचपन से चली आ रही परिचित फिजी बर्स्ट को फिर से जीवंत करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved