• img-fluid

    भारत का एक्शन, कनाडा के राजनयिक को देश से निकाला

  • September 19, 2023

    नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistani terrorists) को लेकर भारत और कनाडा (India & Canada) के रिश्ते बेहद खराब होते जा रहे हैं। पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कहीं ज्यादा बढ़ गया है। पहले ही दोनों के बीच व्यापार समझौता अधर में लटका हुआ है और अब इस मामले ने रिश्ते और कमजोर कर दिए हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिंक पाए गए हैं।


    वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है। माना जा रहा है कि भारत भी कनाडा के किसी राजनयिक को जवाबी ऐक्शन के तहत बाहर का रास्ता दिखा सकता है। बता दें कि जी-20 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली आए थे। उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दोटूक कहा था कि आपको खालिस्तानी तत्वों पर लगाम कसनी होगी। इसके अलावा कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों को लेकर भी ऐक्शन लेना होगा।

    Share:

    Google Chrome में मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट एज का यह कमाल फीचर, पढ़ने के साथ सुन भी सकेंगे आर्टिकल

    Tue Sep 19 , 2023
    नई दिल्ली। गूगल अपने डेस्कटॉप यूजर्स को नई सुविधा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज के फीचर को कॉपी करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक नया ‘रीड अलाउड’ फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को आर्टिकल पढ़ने के साथ सुनने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved