• img-fluid

    कल वतन लौटेंगे इजराइल में फंसे भारतीय, चार्टर प्लेन भेजेगा MEA

  • October 12, 2023

    नई दिल्ली: इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के लड़ाकों के बीच भीषण जंग जारी है. इजराइल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक (air strike) कर रहा है, जिसकी वजह से कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. इस बीच भारत (India) इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ (operation ajay) चला रहा है. भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को इजराइल से निकालने के लिए आज रात देश से एक स्पेशल विमान भेजा जाएगा और कल वह नागरिकों को लेकर वापस लौटेगा.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर फ्लाइट आज रात तेल अवीव पहुंचेगी और कल सुबह भारत लौटने की संभावना है. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो वायुसेना का इस्तेमाल भी किया जाएगा. अभी के लिए चार्टर फ्लाइट से काम लिया जा रहा है. लगभग 230 लोगों को कल सुबह वापस लाया जा रहा है. हम इजराइल में रह रहे भारतीय लोगों से रिक्वेस्ट करते है कि वो जल्द ही दूतावास में खुद को रजिस्टर करवाएं.


    अरिंदम बागची ने बताया कि करीब 18000 भारतीय इजराइल में हैं. इसमें काफी स्टूडेंट्स भी हैं. अभी तक किसी भारतीय की कैजुअल्टी की खबर नहीं है. जो एक व्यक्ति घायल था हम उसके संपर्क में है. वो अस्पताल में है और इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में लगभग एक दर्जन भारतीय फंसे हुए हैं, जबकि गाजा में 3 से 4 भारतीय हैं, जिनसे वह संपर्क में हैं. भारत ने फिलिस्तीन से 2 स्टेट समाधान पर अपनी नीति दोहराई. मानवीय कानून का पालन करना एक अंतरराष्ट्रीय दायित्व है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने की वैश्विक जिम्मेदारी है.

    दरअसल, हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर दिया, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इसके बाद इजराइल ने एयर स्ट्राइक और ग्राउंड अटैक किया, जिसमें हमास के सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं. गाजा पट्टी पर इजराइल के हेलिकॉप्टर से लगातार उसके सैनिक उतर रहे हैं, जो हवाई हमलों को अंजाम दे रहे हैं. हमास पर बारूदी बौछार हो रही है. ताजा हमलों में तीन रिहायशी बिल्डिंग तबाह हो गई हैं. वहीं वेस्ट बैंक के इजराइली कब्जे वाले इलाके पर हमास के लड़ाके अभी भी हमला कर रहे हैं.

    Share:

    दिल्ली AIIMS ने शुरू की नई सेवा, इमरजेंसी में तुरंत अस्पताल पहुंचेगा स्टाफ

    Thu Oct 12 , 2023
    नई दिल्ली: एम्स (Dilli AIIMS) में मरीजों और डॉक्टरों (patients and doctors) के लिए सुविधाएं बढ़ाने का काम निरंतर जारी है. इसी क्रम में अस्पताल प्रशासन (hospital administration) ने अस्पताल के आवासीय परिसरों (hospital residential complexes) के भीतर चौबीसों घंटे इलेक्ट्रिक स्टाफ कारों (electric staff cars) को चलाने का काम शुरू किया है. एम्स परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved