img-fluid

ब्रिटेन में खालिस्तानियों का बवाल, तिरंगे के अपमान पर भारतीय ने दिया करारा जवाब

January 27, 2025

नई दिल्‍ली । गणतंत्र दिवस(Republic Day) के मौके पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन(London, the capital of Britain) में भारी बवाल (huge uproar)हो गया। खबर है कि यहां समारोह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे खालिस्तान समर्थकों का सामना भारतीय समुदाय से हो गया। खास बात है कि इसी तरह की तस्वीरें पहले कनाडा से भी सामने आ चुकी हैं। ब्रिटेन में कई जगहों पर बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खालिस्तान समर्थकों ने थिएटर्स में उपद्रव मचाया था।

मीडिया से बातचीत में एक भारतीय समुदाय के एक शख्स ने बताया, ‘हम यहां उच्चायोग में 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए थे। हमने देखा कि खालिस्तान बाहर इकट्ठे हो रहे हैं और भारत और हमारी संप्रभुता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम यहां एकजुट हुए और उनके प्रदर्शन का जवाब दिया। हमें कोई नहीं तोड़ सकता…।’


एक अन्य शख्स ने कहा, ‘हम 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के लिए भारतीय उच्चायोग आए थे। हमने देखा कि कुछ खालिस्तानी बाहर जुट रहे हैं और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके कामों से हमें या हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भले ही हम संख्याबल में कम हों, लेकिन हमारा हौसला उनसे ज्यादा है। हम हमारी आखिरी सांस तक लड़ेंगे…।’

भारत जता चुका है चिंता

ब्रिटेन में इमरजेंसी फिल्म के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने शुक्रवार को चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं।’ जायसवाल ने कहा कि वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता और इसमें व्यवधान डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा।’

Share:

US ने प्रवासियों से भरे 2 मिलिट्री प्लेन कोलंबिया भेजे, वहां के राष्ट्रपति ने लौटाए, ट्रंप ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ

Mon Jan 27 , 2025
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) राष्ट्रपति (president) की शपथ लेने के बाद से ही ताबड़तोड़ एक्शन (Action) ले रहे हैं. इस बार ट्रंप के निशाने पर कोलंबिया (Colombia) है. ट्रंप ने कोलंबिया पर टैरिफ (tariff) और ट्रैवल बैन लगा दिया है. लेकिन क्यों? ट्रंप का कहना है कि कोलंबिया ने अवैध प्रवासियों से भरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved