• img-fluid

    यूक्रेन से भारतीयों की हुई वतन वापसी, स्मृति ईरानी ने चार भाषाओं में किया स्वागत, लगे भारत माता की जय के नारे

  • March 02, 2022


    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से लौटने वाले भारतीयों का स्वागत किया. रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच छिड़ी जंग की वजह से यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय फंस गए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया हुआ है, जिसके जरिए भारतीयों की वतन वापसी हो रही है. वहीं, स्मृति ईरानी ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बोलते हुए छात्रों का स्वागत किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि केंद्रीय मंत्री मलयालम, बंगाली, गुजराती और मराठी में बोलते हुए छात्रों का स्वागत कर रही हैं.

    वीडियो में सुना जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ईरानी कह रही हैं, ‘घर पर आपका स्वागत है. आपके परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगी. हम आभारी हैं कि हमारी प्रार्थनाओं को सुना गया. आपने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में अनुकरणीय साहस दिखाया है. आइए फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दिय जाए.’ इस दौरान यात्रियों को भी चीयर करते हुए देखा गया. स्मृति ईरानी ने वीडियो के आखिर में कहा, ‘भारत माता की जय.’ ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की वापसी हो रही है. लेकिन यूक्रेन के एयरस्पेस बंद होने की वजह से मुसीबत बढ़ गई है. लेकिन सरकार अपनी भरपूर कोशिश कर रही है.


    केंद्रीय मंत्रियों को बनाया गया निकासी का प्रभारी
    यूक्रेन ने हवाई हमले के खतरे को देखते हुए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. ऐस में सरकार को यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हजारों भारतीयों को बचाने के लिए एक वैकल्पिक योजना तैयार करनी पड़ी है. वायुसेना के तीन विमानों ने बुधवार को पोलैंड, हंगरी और रोमानिया के लिए उड़ान भरी. वायुसेना के विमान टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता ले जा रहे हैं. सरकार ने फंसे हुए भारतीयों को निकालने के कार्यों की निगरानी के लिए चार विशेष दूत नियुक्त किए हैं. मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी, स्लोवाकिया में किरेन रिजिजू, पोलैंड में जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और रोमानिया और मोल्दोवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया निकासी के प्रभारी हैं.

    24 घंटे में छह उड़ानें रवाना
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को भू सीमाओं के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. जयशंकर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत के लिए रवाना होने वाली उड़ानों में पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों में भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान संचालित हो रही हैं.

    Share:

    इंदौर के 79 छात्र यूक्रेन में फंसे

    Wed Mar 2 , 2022
    यूक्रेन में फंसे इंदौरी छात्रों के परिजनों से मिलेगी पुलिस सर्वाधिक छात्र महालक्ष्मी नगर के इंदौर।  यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को अपने मुल्क (Country) लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक वहां फंसे…. भारतीय छात्रों को एयर इंडिया (Air India) के विमान (Aircraft) से भारत (India) लाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved