• img-fluid

    मोदी सरकार के Budget की US में रहने वाले भारतीयों की तारीफ, बोले- घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा

  • July 24, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में रहने वाले भारतीयों (Indians) ने मोदी सरकार (Modi Government 3) के पहले बजट (First Budget) की तारीफ की है। दरअसल अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के संगठन (Organizations of people of Indian origin.) द यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की सराहना की है और कहा है कि इससे घरेलू उपभोक्ताओं और विदेशी निवेशकों को फायदा होगा। साथ ही बजट में भारत में व्यापार (Business in India) शुरू करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। इससे भारत में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।


    विदेशी कंपनियों पर टैक्स घटाने के फैसले की तारीफ की
    यूएसआईएसपीएफ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारत सरकार को अच्छा बजट पेश करने के लिए बधाई भी दी। यूएसआईएसपीएफ ने बयान में कहा कि मोदी सरकार का बजट समावेशी राजकोषीय सावधानी, विकास आधारित पहल के बीच का अच्छा संतुलन है, जो घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही विदेशी निवेशकों को भी फायदा देगा। साथ ही भारत में व्यापार शुरू करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। यूएसआईएसपीएफ ने विदेशी कंपनियों पर टैक्स के 35 प्रतिशत घटाने के फैसले का भी स्वागत किया।

    एंजेल टैक्स हटाने से देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम बेहतर होगा
    बयान में कहा गया है कि टैक्स घटाने से न सिर्फ घरेलू और विदेशी निवेशकों के बीच संतुलन बनेगा, साथ ही इससे वैश्विक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और कंपनियां चीन से भारत शिफ्ट हो सकेंगी। संगठन ने चिकित्सीय उपकरणों, मोबाइल फोन, चार्जर और सौर ऊर्जा उपकरणों पर टैक्स में कटौती कर अहम फैसला लिया है। इससे घरेलू स्तर पर उत्पादन बढ़ेगा और सप्लाई चेन भी बेहतर होगी, जो भारत में औद्योगिक विकास के लिए अहम है। यूएसआईएसपीएफ के अनुसार, भारत के इनोवेशन सिस्टम में कई गड्ढे हैं, लेकिन एंजेल टैक्स हटाने के फैसले से देश में स्टार्टअप सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही घरेलू और विदेशी स्तर पर फंडिंग भी बढ़ेगी।

    कैंसर की दवाओं पर टैक्स घटाने की भी तारीफ की गई है। अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी कदम उठाए गए हैं और अहम खनिज, ऊर्जा स्थानांतरण नीतियों और डिजिटलीकरण को लेकर किए गए फैसलों की भी यूएसआईएसपीएफ ने तारीफ की।

    Share:

    मोहम्मद शमी आत्महत्या करने की सोच रहे थे... लेकिन दोस्त ने किया हैरतअंगेज खुलासा

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । टीम इंडिया (Team India)के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammed shami)के दोस्त उमेश कुमार (Umesh Kumar)ने एक हैरतअंगेज खुलासा(The surprising revelation) किया है। उमेश का कहना है कि शमी ने कुछ साल पहले आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। बता दें कि शमी की पर्सनल लाइफ तनावपूर्ण रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved