img-fluid

अब सिंगापुर में भी राजनीति में उतरेंगे भारतीय, PM ने किया आम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान

  • April 15, 2025

    नई दिल्‍ली । सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Prime Minister Lawrence Wong) ने व्यवसाय, उद्योग और लोक सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ (पीएपी) निश्चित रूप से आगामी आम चुनाव (General Elections) में भारतीय समुदाय के लोगों को भी उतारेगी।

    पीएपी ने 2020 के आम चुनाव में 27 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन इनमें एक भी भारतीय मूल का उम्मीदवार नहीं था जिसके बाद संसद में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल उठने लगे थे।

    भारतीय समुदाय के युवाओं के साथ संवाद के दौरान वोंग ने कहा, ‘आप (भारतीय समुदाय) एक छोटा समुदाय हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सिंगापुर में आपका योगदान और आपका प्रभाव बिल्कुल भी छोटा नहीं है।’


    ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने वोंग के हवाले से कहा, ‘वास्तव में, मैं कहूंगा कि आप पहले से ही सिंगापुर की भावना का प्रतिबिंब हैं। आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है।’ वोंग ने सिंगापुर में व्यापार, उद्योग और सरकार सहित कई क्षेत्रों में देश के लिए भारतीयों के योगदान को रेखांकित किया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पीएपी से नए भारतीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया और न ही किसी का नाम बताया।

    मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हाल में नेताओं के साथ देखे गए नए चेहरों में ‘एजेंसी फॉर इंटीग्रेटेड केयर’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश वासु दास, ‘लॉ फर्म टीटो इसाक एंड कंपनी’ के प्रबंध भागीदार कवल पाल सिंह, ट्रेड यूनियन में बड़ा चेहरा जगतीश्वरन राजो और भारतीय ऑर्थोपेडिक सर्जन हामिद रजाक शामिल हैं।

    सिंगापुर के दैनिक अखबार की खबर के अनुसार, 2024 में सिंगापुर की आबादी में भारतीय मूल के लोग 7.6 फीसदी थे, जबकि मलेशिया के 15.1 फीसदी और चीन के 75.6 फीसदी थे।

    भारतीय मूल के डिजिटल विकास और सूचना राज्य मंत्री जनिल पुथुचेरी ने भी इस कार्यक्रम में लगभग 130 युवाओं से संवाद किया।

    Share:

    रणदीप हुड्डा को नहीं दी गई सलमान के साथ किक 2 की जानकारी

    Tue Apr 15 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर (Sikandar) को मिले खराब फीडबैक के बाद अपनी अगली फिल्म से धमाका करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 2015 में आई किक ऑडियंस को पसंद आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved