नई दिल्ली। भारत के कोई प्रधानमंत्री 43 साल बाद कुवैत दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जाएंगे, जहां उनका सेरेमोनियल स्वागत होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के कुवैत दौरे को लेकर कहा है कि, कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि चार दशकों से ज्यादा समय के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है, इसी वजह से यह काफी अहमियत रखती है.
कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय
कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय की संख्या लगभग 10 लाख है और यह सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.भारतीय समुदाय कुवैत के औद्योगिक, इलेक्ट्रॉनिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग फील्ड में व्हाइट कॉलर जैसे प्रोग्रेसिव जॉब सेक्टर में है. कुवैत की हेल्थ मिनिस्ट्री और मेडिकल फील्ड में भी, भारतीय डॉक्टर और पैरामेडिक्स काम कर रहे हैं. हालांकि, कुवैत में अवैध तरीकों से रह रहे भारतीयों की भी एक बड़ी संख्या है. ये वहां लो बजट जॉब में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved