• img-fluid

    भारत से फिर इजरायल पहुंचने लगे भारतीय मजदूर, जंग के मैदान में क्यों पहुंचे?

  • June 02, 2024


    तेल अवीव: इजरायल (Israel) और हमास *Hamas) के बीच संघर्ष चल रहा है। इस बीच जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण ने घोषणा की है कि पिछले सप्ताह के दौरान लगभग 2000 विदेशी कर्मचारी (Foreign workers) निर्माण उद्योग में काम करने के लिए इजरायल पहुंचे। इनमें से ज्यादातर श्रमिक भारत (India) से हैं। 50 श्रमिक श्रीलंका (Sri Lanka) से आए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से यह संघर्ष चल रहा है। युद्ध के कारण इजरायल के निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी देखी जा रही है। उसे दूर करने के प्रयास में भारतीय मजदूर यहां पहुंचे हैं।



    प्राधिकरण के मुताबिक इन श्रमिकों का आगमन मोशे नकाश के नेतृत्व वाले विदेशी श्रमिक प्रशासन के दीर्घकालिक प्रयासों का परिणाम है। प्रशासन ने जनसंख्या और आप्रवासन प्राधिकरण के भीतर द्विपक्षीय समझौतों के लिए प्रभाग, भवन प्रभाग और नियोक्ताओं के लिए सेवा प्रभाग शामिल हैं। श्रमिक भारत और श्रीलंका की सरकारों के साथ इजरायल के द्विपक्षीय समझौतों के तहत आ रहे हैं। प्राधिकरण के महानिदेशक ईयान सिसो ने कहा, ‘आज श्रमिकों का आगमन इजरायल के निर्माण उद्योग के लिए समाधान को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

    इजरायल में आते थे फिलिस्तीनी श्रमिक
    इससे पहले खबर आई थी अप्रैल और मई के दौर 6000 से ज्यादा भारतीय श्रमिक इजरायल पहुंचेंगे। इजरायल का निर्माण उद्योग उन विशिष्ट क्षेत्रों में रोजगार देता है, जहां इजरायली श्रमिकों की कमी है। इससे पहले 80,000 श्रमिकों का सबसे बड़ा समूह फिलिस्तीनी प्राधिकरण-नियंत्रित वेस्ट बैंक से और अन्य 17,000 गाजा पट्टी से आया था। लेकिन हमास के हमले के बाद इजरायल ने इनके वर्क परमिट को रद्द कर दिया था। युद्ध के बीच भारतीय कर्मियों के पहुंचने पर चिंता जताई जाती रही है। अप्रैल में भारत सरकार ने इजरायल से इनकी सुरक्षा की मांग की थी।

    Share:

    काजल अग्रवाल ने गिनाईं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कमियां, बॉलीवुड की सराहना कर बढ़ाई हलचल

    Sun Jun 2 , 2024
    डेस्क। अभिनेत्री काजल अग्रवाल किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। काजल को बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाते देखा जा चुका है। वहीं, अब अभिनेत्री अपने हालिया बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। काजल ने स्वीकार किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved