img-fluid

भारतीय महिला टीम ने चौथे T-20 में बांग्लादेश को 56 रन से हराया

May 07, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने चौथे टी-20 मैच (fourth T-20 match) में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) को डकवर्थ लुईस (DLS) की बदौलत 56 रन से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश को जीत के लिए 14 ओवर में 125 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके।


भारत ने पहले खेलते हुए 60 रन तक शफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (22) और दयालन हेमलता (22) के विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में हरमनप्रीत कौर (39) और रिचा घोष (24) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जवाब में मेजबान टीम ने 47 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए। खराब बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेशी टीम 14 ओवर के बाद 68/7 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश से दिलारा अख्तर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।

हरमनप्रीत ने 26 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने रिचा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 106.80 की स्ट्राइक रेट से 3,279 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टैफनी टेलर (3,266 ) को पीछे छोड़ा है। भारतीय कप्तान अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूजी बेट्स (4,231 ) और मेग लैनिंग (3,405) के बाद तीसरी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज बनी हैं।

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मंधाना ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। मंधाना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 132 मैच खेले हैं, जिसमें 27.47 की औसत और 121.17 की स्ट्राइक रेट से 3,187 रन बनाए हैं। अपनी आज की पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में सोफी डिवाइन (3,184) को पीछे छोड़ा है। वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने 3 ओवर में 4.30 की इकॉनमी रेट से 13 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.98 की औसत और 5.98 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में सोफी डिवाइन (117) को पीछे छोड़ा है।

Share:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad- SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में SRH ने पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 173/8 का स्कोर बनाया। जवाब में MI ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved