• img-fluid

    बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

  • April 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। बांग्लादेश (Bangladesh.) में खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की श्रृंखला (Five T20 match series.) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार देर शाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा (Indian women’s cricket team announced) कर दी है। पांच मैचों की यह टी20 श्रृंखला 28 अप्रैल से 09 मई तक खेली जाएगी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में सौंपी गई है, वहीं पहली बार स्पिनर आशा शोभना और साजना सजीवन को भारतीय टीम में चुना गया है। आशा और शोभना को वीमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है।


    इस महीने के अंत में शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर डी हेमलता और बायें हाथ की स्पिन ऑलराउंडर राधा यादव की वापसी हुई है। जबकि चोट की वजह से जेमिमाह रॉड्रिग्स बाहर हो गई हैं।

    बांग्लादेश में धीमी विकेट होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीम में अधिक स्पिनरों को जगह मिली है। दीप्ति शर्मा स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगी, वहीं श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना और राधा यादव उनका साथ देंगी। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए रेणुका ठाकुर और तितास साधु को मौका मिला है। दोनों तेज गेंदबाजों को पूजा वस्त्रकर और अमनजोत कौर के तौर पर पेसर ऑलराउंडर का साथ मिलेगा। ऋचा घोष का विकेटकीपर के रूप में चयन हुआ है, जबकि उनकी बैकअप के लिए यास्तिका भाटिया टीम में शामिल हैं।

    इस सीरीज में पहला मुकाबला 28 को, दूसरा मुकाबला 30 अप्रैल को, तीसरा मुकाबला 02 मई को, चौथा मुकाबला 06 मई को और पांचवां मुकाबला 09 मई को खेला जाएगा।

    बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू।

    Share:

    IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 25 रन से हराया

    Tue Apr 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल के 30वें मुकाबले (30th match of IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) को 25 रन (beat by 25 runs) से हरा दिया है। हैदराबाद ने इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Highest score in IPL history) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved