नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने शनिवार को एडिलेड (Adelaide) में अपने दौरे के पांचवें और अंतिम मैच (fifth and final match) में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ (Australia ‘A’) के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत (Thrilling 2-1 win) दर्ज की। भारत के लिए नवनीत कौर (10वें) और दीप ग्रेस एक्का (25वें) ने गोल किए, वहीं, ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के लिए एकमात्र गोल अबीगैल विल्सन (22′) ने किया।
पिछला मुकाबला 3-2 से जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की,दूसरी तरफ गुरजीत कौर भारतीय महिला हॉकी टीम के डिफेंस में सतर्क रहीं और विपक्षी टीम को सर्कल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। तीन त्वरित पेनल्टी कार्नर अर्जित करते हुए, भारत ने ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ के डिफेंस पर दबाव बनाया और नवनीत कौर (10′) ने रिवर्स हिट के साथ पहला गोल कर भारत को बढ़त दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने दूसरे क्वार्टर के मध्य में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, और एबिगेल विल्सन (22′) ने ड्रैगफ्लिक के साथ गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया, हालांकि कुछ ही मिनट बाद, दीप ग्रेस एक्का (25′) ने पेनल्टी कार्नर पर अपनी ड्रैगफ्लिक से गोल कर भारत को फिर से बढ़त दिला दी। अंतिम सिटी बजने तक यही स्कोर रहा और अंत में भारत ने 2-1 से मैच जीत लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved