जकार्ता। अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy) की महिला युगल जोड़ी (female couple pair) गुरुवार को जकार्ता में प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर इंडोनेशिया ओपन 2022 (Indonesia Open 2022) से बाहर हो गई।
कोर्ट 1 पर खेलते हुए भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में चीन की चेन किंगचेन और जिया यिफान ने 21-16, 21-13 से शिकस्त दी।
उनके अलावा, भारतीय शटलर समीर वर्मा भी अपने पुरुष एकल मुकाबले में हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह 41 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली जी जिया से 21-10, 21-13 से हार गए।
आज बाद में एचएस प्रणय पुरुष एकल मुकाबले में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग के खिलाफ उतरेंगे, जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला पुरुष युगल मुकाबले में चीन के लियू युचेन और ओ जुआनी का सामना करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved