मुंबई। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (India and England women’s cricket team) के बीच इकलौता टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium of Navi Mumbai) में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 347 रनों से करारी शिकस्त दी। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (history of women’s test cricket) में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टेस्ट मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका (Sri Lanka) के नाम था। श्रीलंका ने 1998 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कोलंबो (Colombo) टेस्ट मैच में 309 रनों से जीत हासिल की थी।
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के सभी 10 विकेट खेल के तीसरे दिन शुरुआती सेशन में ही गिर गए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ को दो सफलताएं हासिल हुईं।इससे पहले भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही अपनी दूसरी पारी 186/6 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 44 और शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने चार और सोफी एक्लेस्टोन ने दो खिलाडिय़ों को आउट किया।
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर आउट हो गई थी, जिसके चलते भारत को 292 रनों की लीड मिली थी। वैसे पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 108 रन था और नेट साइवर-ब्रंट की डेनियल वैट के साथ अच्छी पार्टनरशिप हो चुकी थी, यहां से दीप्ति शर्मा ने गेम का सारा नक्शा पलट दिया। नेट साइवर-ब्रंट ने 10 चौकों की मदद से 70 गेदों पर 59 रन बनाए। भारत के लिए दाएं हाथ की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 5.3 ओवरों में 7 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
-भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में की जबरदस्त बैटिंग
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में काफी दमदार खेल दिखाते हुए 428 रन बनाए थे। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहीं शुभा सतीश ने 76 गेंद में 13 चौकों से 69 रन की पारी खेली। उन्होंने करीब 91 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 99 गेंदों पर 68 रनों पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 67 और यास्तिका भाटिया ने 66 रनों का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने 81 गेंद में छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन को तीन-तीन विकेट मिला।
दीप्ति रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
दीप्ति शर्मा ऐसी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इससे पहले शुभांगी कुलकर्णी ने साल 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया था। तब शुभांगी ने बल्ले से 79 रन बनाए और फिर पारी में छह विकेट भी चटकाए थे। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने मैच में 9 विकेट लेने के साथ-साथ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच का हाल
भारतीय टीम- पहली पारी 428 और दूसरी पारी 186/6 रन
टारगेट 479 रन
इंग्लैंड टीम- पहली पारी 136 और दूसरी पारी 131 रन
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved